इजरायल के राजदूत ने की कृषि सुधारों की तारीफ, बोले- अधिकतम लाभ कमाने का मिलेगा अवसर

भारत में इजरायल के राजदूत रोन मालका ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में सुधारों के लिए बनाए गए नए कानूनों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से किसान सशक्त होंगे और अपने उत्पाद बेचने व अधिकतम लाभ कमाने का उन्हें ज्यादा मौका मिलेगा।

मालका ने कहा कि जैसे-जैसे स्थिति साफ होगी, भारतीय किसान इन सुधारों के असली लाभ का अनुभव करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में सहयोग भारत और इजरायल के बीच गठजोड़ की अहम कड़ी है। नए कानूनों से यह संबंध और मजबूत हो सकता है, क्योंकि भारत किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ने के लिए इजरायल की टेक्नोलॉजी अपना सकता है।

मालका ने कहा कि इजरायल में कोई बिचौलिया नहीं होता है। पूरी पारदर्शिता है और किसान सीधे ग्राहकों से जुड़े हैं। उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म से यह सब बहुत सुगमता से होता है। उन्होंने कहा कि भारत में कृषि सुधारों से पहले चरण में किसानों को वह मिल सकेगा, जिसके वे अधिकारी है। वहीं दूसरे चरण में यह व्यवस्था मांग एवं आपूर्ति के बीच संतुलन की महत्वपूर्ण कड़ी बनकर सामने आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com