इजरायल-ईरान संघर्ष में पड़ोसी देश सीरिया और लेबनान तमाशबीन बने हुए हैं। सीरिया के लोगों का कहना है कि इससे कोई लेना-देना नहीं है और हम सिर्फ दर्शक हैं।
हालांकि सीरिया, लेबनान और इराक में मिसाइलें और ड्रोन गिरे हैं, जिससे घरों को नुकसान पहुंचा है, आग लगी और कथित तौर पर सीरिया में एक महिला की मौत हो गई है। लेकिन इन देशों के लोगों का अभी तक सीधे संघर्ष में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है।
लेबनान पिछले साल के युद्ध से उबर रहा है
लेबनान, जो अभी इजरायल और हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह के बीच पिछले साल के युद्ध से उबर रहा है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में लेबनान के लोगों को छतों पर नाचते और शराब पीते हुए दिखाया गया है, जबकि वीडियो में आसमान में मिसाइलों की चमक साफ नजर आ रही है।
न्यूयॉर्क स्थित जोखिम परामर्श संगठन यूरेशिया ग्रुप में मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के प्रबंध निदेशक फिरास मकसद संघर्ष शुरू होने के समय लेबनान के दौरे पर थे।
इजरायल जब ईरान पर मिसाइल दाग रहा था तो लेबनान में डीजे बजे डीजे
उन्होंने एक वीडियो साझा कर कहा कि इजरायल जब ईरान पर मिसाइल दाग रहा था तो लेबनान में डीजे पर गाना बजा रहे थे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से लेबनान और सीरिया में अधिकांश लोग इस संघर्ष के दायरे से बाहर होने से बहुत संतुष्ट हैं। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष देखना लेबनान के लिए एक तरह की खुशी की बात है।
तेहरान में घर छोड़कर भागने लगे लोग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान में लोग शहर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे हैं। तेहरान का मुख्य इलाका मंगलवार सुबह से ही खाली होने लगा और कई दुकानें बंद रहीं। शहर का प्राचीन ‘ग्रैंड बाजार’ भी बंद रहा।
तेहरान से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गई। कई लोग कैस्पियन सागर क्षेत्र की ओर जाते दिखाई दिए। तेहरान में पेट्रोल पंपों और गैस के लिए कतारें लगी देखी गईं। खाने की चीजों की कमी हो रही है। डॉक्टरों एवं नर्सों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं।
ईरान के खिलाफ अपनी क्षमताओं का उपयोग जारी रखेंगे: इजरायल
भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने मंगलवार को कहा कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कमजोर करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार प्रयास करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शत्रुता रोकने के लिए कोई कूटनीतिक समाधान निकाला जा सके तो बेहतर होगा।
इजरायल के राजदूत ने कहा कि उनके देश ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल क्षमताओं को कमजोर करने के लिए सैन्य कार्रवाई की। उन्होंने दावा किया कि ईरान इजरायल के लिए खतरा है।
इजरायल और वाशिंगटन के बीच पूर्ण रूप से समन्वय
इजरायल के राजदूत ने कहा, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कमजोर करने के लिए हम अपनी क्षमता के अनुसार प्रयास करते रहेंगे। इजरायल और वाशिंगटन के बीच पूर्ण रूप से समन्वय है। उन्होंने विश्वास जताया कि अमेरिका इजरायल की कार्रवाई का समर्थन करेगा। उन्होंने सैन्य और राजनीतिक सहायता के लिए अमेरिका का आभार जताया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal