इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिवसीय दौरे के लिए भारत आए हुए हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधी पर फूल चढ़ाए और गार्ड ऑन ऑनर लिया। इसके बाद वे दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस पीएम मोदी के साथ पहुंचे जहां दोनों के बीच बैठक शुरू हो गई है। दोनों देश कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतान्याहू से राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मिलते पीएम नरेंद्र मोदी।
बेंजामिन नेतान्याहू से हाथ मिलाते नरेंद्र मोदी। इस दौरान इजरायली प्रधानमंत्री की पत्नी सारा कैमरे की तरफ देख रही थीं।
पत्नी सारा के साथ मिलकर बेंजामिन नेतान्याहू ने राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में मोदी ने नेतान्याहू और उनकी पत्नी का स्वागत किया। इसके बाद राष्टपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में नेतान्याहू को सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
गॉर्ड ऑफ ऑनर के दौरान मीडिया से बातचीत में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि शांति और खुशहाली के लिए दोनों देशों में साझेदारी होना बेहद अहम है।
इससे पहले नेतन्याहू को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति भवन में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां से वे हैदराबाद हाउस रवाना हो गए हैं।