इजराइली दूतावास के पास धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि इजरायली दूतावास के पास विस्फोट होने के कुछ दिन बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एक पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा-3 के तहत FIR दर्ज की गई है।
मंगलवार शाम हुआ था विस्फोट
यह विस्फोट मंगलवार शाम को इजरायली दूतावास के पास हुआ झाड़ियों में हुआ था। विस्फोट में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पुलिस को घटनास्थल से इजरायली राजदूत के नाम लिखा एक पत्र भी मिला था।
विस्फोट से पहले दिखे थे दो संदिग्ध
इससे पहले दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजरायल के दूतावास के पास हुए विस्फोट मामले में सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए थे। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले दो युवकों को घटनास्थल के करीब सड़क पर चलते हुए गया था।