आर्थिक सुस्ती के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने देश की इकोनॉमी की स्थिति पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि इकोनॉमी की स्थिति क्या है, मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहती हूं. मैं सिर्फ अपना काम कर रही हूं.
इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि इकाेनॉमी की चिंता हर किसी को है. राजस्व के लिए जीएसटी दरों को बढ़ाने की बात पर वित्त मंत्री ने कहा कि मेरे कार्यालय को छोड़ हर जगह इसकी चर्चा है.
बता दें कि 18 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. ऐसी खबरें थीं कि काउंसिल कमाई बढ़ाने के लिए जीएसटी दरों में बदलाव कर सकती है. वित्त मंत्री ने प्याज की बढ़ रही कीमतों पर कहा कि कई जगह दाम कम होने लगे हैं, सरकार प्याज आयात कर रही है.
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इकोनॉमी को बूस्ट देने को लिए गए फैसलों और उपलब्धियों का भी जिक्र किया. सुब्रमण्यन के मुताबिक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की ओर आगे बढ़ रही है. इसके लिए हमारे पास एक सुनियोजित रणनीति है.