इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच विश्वकप के क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस ने शनिवार को तैयारियां पूरी कर लीं। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि शहीद पथ से वही जाएं, जिन्हें मैच देखना हो। अन्य लोग वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें, जिससे वाहनों के दबाव के बीच से न गुजरना पड़े।
स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़, चहल-पहल और अन्य सुरक्षा कारणों से पुलिस ने शनिवार शाम को ही डायवर्जन प्लान लागू कर दिया, जबकि यह व्यवस्था रविवार सुबह आठ बजे से लागू होनी थी। भारी वाहनों के आवागमन को देखते हुए भी ऐसा किया गया। शहीद पथ पर शनिवार से ही ऑटो-टेंपो और ई रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहा। पुलिस ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से सहयोग मांगा। सभी लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने को कहा गया। मैच के कारण रविवार को प्लासियो मॉल खुला रहेगा और इसकी पार्किंग में दर्शकों की गाड़ियां खड़ी की जाएंगी।
मैच देखने जा रहे तो इन बातों का रखें ध्यान
- अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे।
- सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो व ई रिक्शा भी बाएं मुड़कर लुलु मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे।
- किसी भी स्थिति में अहिमामऊ से 500 मीटर के दायरे में सवारी न उतारी जाएगी न ही बिठाई जाएगी।
- कैब और किराये के अन्य वाहन हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बिठाएंगे न उतारेंगे।
- एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतार सकेंगे।
- सभी दोपहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए पलासियो मॉल के पीछे खड़े किए जाएंगे।
- मैच दो बजे से शुरू होगा। इसके तीन घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश मिलने लगेगा।
- रात साढ़े आठ बजे के बाद स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- एक बार स्टेडियम से बाहर आ गए तो दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा।
राडवेज व निजी बसों और व्यवसायिक वाहनों के लिए व्यवस्था
- शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य बसें व सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि इनके लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे। वहीं, निजी वाहनों एवं किराये की टैक्सी व कार आदि पर कोई रोक नहीं होगी।
- सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे। वहीं, अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से डायवर्ट किए जाएंगे।
सिटी बसों के लिए नियम
- मैच के दौरान करीब 50 सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसडि़या एवं सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रूकेगी। इन्हें सड़क के दाएं तरफ से संचालित किया जाएगा।
- अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पुलिस मुख्यालय, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। पुलिस मुख्यालय से उल्टी दिशा होकर ये वाहन अहिमामऊ की तरफ वापस नहीं जा सकेंगे।
- सुल्तानपुर रोड पर सवारी उतारने और बिठाने पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें।
ऑटो व ई-रिक्शा से जा रहे हैं तो ध्यान दें - ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबंधित है। इनका संचालन सर्विस रोड पर भी मैच के दिन नहीं होगा।
- इसी प्रकार ऑटो भी शहीद पथ पर नहीं चलेंगे।
- अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें। इसके बाद पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जा सकेंगे।
- सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा भी बाएं मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें।
- किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बिठाएंगे।
कैब व अन्य किराए के वाहनों के लिए नियम - कैब और किराए के अन्य वाहन हुसडि़या से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बिठाएंगे न ही उतारेंगे।
- एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतार सकेंगे।
- अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन पीएचक्यू के पीछे पिक एंड ड्रॉप स्टैंड पर सवारी उतारेगें।
प्लासियो मॉल में पार्क होंगे एक हजार निजी वाहन
गाड़ी के पास धारक अहिमामाऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। यही नहीं, जिनके पास वाहन के पास उपल्ब्ध नहीं हैं वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर ही जाएंगे। इनमें से पहले पहुंचने वाले 1000 वाहन स्वामियों को प्लासियो मॉल में पार्किंग दी जाएगी। इसके बाद लोग वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच में पार्किंग करेंगे। सभी दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो मॉल के पीछे पार्क किए जाएंगे। वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेगें। स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।
एकल दिशा मार्ग
हुसडि़या अंडरपास से मलेशेमऊ अंडरपास, मलेशेमऊ से एसएसबी अंडर पास और शहीद पथ के दोनों तरफ एकल दिशा मार्ग रहेगा। प्लासियो अंडरपास मैच प्रारम्भ होने से समाप्त होने तक एकल दिशा मार्ग होगा, जिससे पीएचक्यू की तरफ जा सकेंगें लेकिन वापसी नहीं होगी। अहिमामऊ चौराहे से पीएचक्यू होते हुए जी-20 तिराहा तक एकल दिशा मार्ग रहेगा।
इकाना स्टेडियम के लिए चलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें
भारत व इंग्लैंड का विश्वकप मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे। ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों की सुविधा के लिए पांच जगहों से इकाना स्टेडियम के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। ये बसें मेट्रो स्टेशन से भी लिंक होंगी, जिससे यात्री सीधे मेट्रो तक जा सकेंगे।
शुक्रवार को सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन की ओर से बसों का रूट प्लान जारी किया गया। जिसके अनुसार शहर के पांच बड़े स्थानों से सीधे इकाना स्टेडियम तक सिटी बसें अपडाउन करेंगी। 50 ई बसें कमता से कानपुर रोड वाया शहीद पथ, इकाना स्टेडियम के लिए चलेंगी। यह बसें रविवार सुबह 10 बजे से क्रिकेट मैच समाप्ति तक चलेंगी। इसमें 20 बसों को इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से चलाया जाएगा।
इकाना स्टेडियम के लिए चारबाग बस स्टेशन से, इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन से, ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से, अवध बस स्टेशन कमता व स्कूटर इंडिया कानपुर रोड से ई बसों को चलाया जाएगा। दूसरी ओर क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसें शहीद पथ से नहीं गुजरेंगी। इसके लिए दस रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कर्मचारी बसों के डायवर्जन रूटों से गुजरना सुनिश्चित करेंगे। कर्मियों की ड्यूटी सुबह आठ से शाम चार बजे तक शाम चार बजे से रात 12 बजे तक रहेगी।