कॉमेडी के उस्ताद कपिल शर्मा अपनी वेकेशंस सीक्रेट ही रखते हैं. इस बार भी कपिल ने अपनी छुट्टियों के बारे में किसी को नहीं बताया है. हां, उन्होंने वेकेशन एंजॉय करते हुए फोटो जरूर शेयर की है पर लोकेशन का खुलासा नहीं किया है. फोटो में कपिल रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने भले ही लोकेशन का खुलासा नहीं किया हो लेकिन इशारों के जरिए ये बताया है कि वे किसी समंदर किनारे लोकेशन पर रिलैक्स कर रहे हैं. खूबसूरत रिजॉर्ट की बालकनी से नीले पानी को निहारते कपिल की यह लॉन्ग शॉट फोटो शानदार है.
कपिल के पिछले वेकेशन की बात करें तो उन्होंने पिछली बार जुलाई 2019 में काम से ब्रेक लिया था. वे पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ बेबीमून पर कनाडा गए थे.
इस दौरान उन्होंने कनाडा से मजेदार तस्वीरें शेयर की थी. इसके बाद कपिल को कम ही बार काम से ब्रेक लेते देखा गया है. हां, को-एक्टर्स संग उन्हें अरुणाचल प्रदेश और दुबई के शानदार ट्रिप पर देखा गया है.
वर्क फ्रंट पर कपिल शर्मा के शो में इस वीकेंड बागी 3 की टीम नजर आने वाली है. इसमें कपिल की मस्ती जमकर देखने को मिलेगी. वे शो में आने वाले गेस्ट्स और शो की परमानेंट गेस्ट के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal