इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर की बातों में आई मां तो नवजात की हो गई मौत

मां बनना एक खूबसूरत अहसास होता है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। आजकल लोग डिलिवरी के लिए नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। लेकिन ये कई बार मां और बच्चे किए घातक भी साबित हो सकते हैं।

ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है जिसमें एक महिला ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर एमिली लाल से किराए पर लिए गए बर्थिंग पूल में घर पर ही बच्चे को जन्म दिया लेकिन कुछ समय बाद ही नवजात की मौत हो गई।

बर्थिंग पूल में दिया बच्ची को जन्म

द न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, बच्चे की मां ने एमिली लाल, जिन्हें द ऑथेंटिक बर्थकीपर के नाम से भी जाना जाता है, उनसे एक बर्थिंग पूल किराए पर लिया था। बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने एमिली को एक संदेश भेजा कि मैंने कर दिया। लेकिन जब उन्हें प्लेसेंटा निकालने में दिक्कत हुई तो उन्हें लगा कि बच्चे के साथ कुछ गड़बड़ है।

बर्थिंग पूल में बच्ची का जन्म, थोड़ी देर बाद नवजात ने तोड़ा दम

इसके बाद बच्चे की मां ने तुरंत एमिली लाल को मैसेज भेजा कि वह जग नहीं रही है, हमें यह भी नहीं पता कि वह सांस ले रही है या नहीं, साथ ही उसका चेहरा भी नीला पड़ रहा है।

25 मिनट बाद लाल ने जब ये संदेश पढ़ा तो तुरंत फेसटाइम पर कॉल किया माता-पिता का तत्काल एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा। पैरामेडिक्स ने 30 मिनट तक सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उसे होश में नहीं लाया जा सका।

जन्म अस्पताल में होता तो शायद बच्ची जिंदा होती- येलीना बाबर

फोरेंसिक पैथोलॉजिस्ट येलीना बाबर ने कहा, “अगर बच्ची का जन्म अस्पताल में हुआ होता और मां को प्रसव से पहले सही देखभाल मिली होती तो यह बहुत कम संभावना होती कि बच्ची की मृत्यू होती, क्योंकि वह एक स्वस्थ बच्ची थी।” 

उन्होंने कहा कि प्रसव के समय अगर एक एक्सपर्ट नर्स वहां होती तो ऐसी हालत में मां और बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल शिफ्ट कर देती।

उन्होंने आगे कहा कि अगर बच्ची का जन्म अस्पताल में हुआ होता या नर्स की मदद से घर पर ही योजनाबद्ध तरीके से जन्म दिया गया होता, तो बच्चे की मृत्यु शायद नहीं होती।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com