इंदौर : सिरपुर तालाब के पास निगम की बड़ी कार्रवाई

इंदौर नगर निगम की टीम ने एक बार फिर से सिरपुर तालाब के पास बने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय रहवासी और दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज कराया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल की समझाइश के बाद कार्रवाई पूरी हुई।

इंदौर नगर निगम का रिमूवल अमला बुधवार को चंदन नगर क्षेत्र के सिरपुर तालाब की रामसर साइट पर बनी अवैध कॉलोनी के कई मकानों को तोड़ने पहुंचा। निगम की टीम को देखकर यहां अफरा-तफरी मच गई। अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद निगम के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाल देते हुए समझाइश दी। जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो सकी।

निगम के भवन अधिकारी अश्विन जनवदे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि सिरपुर तालाब के पास में कृषि भूमि और ग्रीन बेल्ट की जमीन है। इस पर छोटे-छोटे प्लाट काटकर अवैध कॉलोनी काट दी गई है जिनके खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट भी दर्ज है। इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए नगर निगम के द्वारा नोटिस भी जारी किये गए थे। जब लोगों ने स्वेच्छा से अवैध निर्माण को नहीं हटाया तो आज इलाके के करीब 10 अवैध मकान और गुमटियों को जेसीबी की मदद से तोडा गया है। हालांकि यहां पर ऐसे करीब तीन मकान थे जिन पर कोर्ट का स्टे था इन मकानों को तोडा नहीं गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने साफ़ किया है कि शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com