इंदौर में लौट आया कोरोना! बुजुर्ग महिला की मौत, युवक आइसोलेशन में भर्ती

इंदौर में लंबे समय के बाद कोविड संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में एक युवक और दूसरी एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। दोनों मरीजों को पहले से ही अन्य बीमारियां थीं। इनमें से बुजुर्ग महिला की हालत अधिक गंभीर थी, जिनकी सोमवार को मृत्यु हो गई। वहीं, युवक का इलाज अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार दोनों मरीज इंदौर के ही निवासी हैं। युवक को दो-तीन दिनों से सर्दी और खांसी की शिकायत थी। पहले उसने एक अन्य अस्पताल में इलाज करवाया लेकिन जब राहत नहीं मिली, तो वह अरबिंदो अस्पताल पहुंचा, जहां कई जांचों के बाद कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई।

फ्लू पैनल जांच में हुई संक्रमण की पुष्टि
अरबिंदो अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. विनोद भंडारी ने जानकारी दी कि कुछ मरीजों की सर्दी-खांसी सामान्य इलाज से ठीक नहीं होती। ऐसे मामलों में विशेष “फ्लू पैनल जांच” की जाती है, जिसमें विभिन्न प्रकार की वायरल बीमारियों की जांच की जाती है। युवक के मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई, और इसी जांच के दौरान वह कोविड पॉजिटिव पाया गया। उसे तुरंत अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। अस्पताल प्रबंधन ने सतर्कता बरतते हुए सभी आवश्यक उपाय किए हैं।

कोमॉर्बिडिटी वाली महिला की संक्रमण के दौरान मौत
दूसरी ओर, कोविड की पुष्टि महिला मरीज में भी हुई, जो इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र की निवासी थीं। 74 वर्षीय इस महिला को पहले से किडनी की गंभीर बीमारी थी। उन्हें सीवियर सेप्टिक की स्थिति में अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए फ्लू पैनल जांच करवाई, जिसमें वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गईं। हालांकि उनकी मृत्यु सोमवार को हुई, डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि मौत का कारण मुख्य रूप से उनकी पुरानी बीमारियां थीं, न कि केवल कोविड।

चिकित्सकों की अपील: लक्षण दिखने पर कराएं जांच
कोविड के दो नए मामलों से एक बार फिर शहर में सतर्कता बढ़ गई है। डॉक्टर भंडारी ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को लंबे समय तक सर्दी, खांसी या बुखार की शिकायत हो, तो वह सामान्य मानकर न छोड़ें। समय रहते जांच कराना और जरूरी सावधानियों को अपनाना आवश्यक है, विशेष रूप से बुजुर्गों और कोमॉर्बिड मरीजों के लिए। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूर रखनी चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com