कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 129 नए पॉजिटिव मरीज मिले। यह लगातार चौथा दिन है जब नए संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के पार है। चार दिन में ही 539 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। उधर, कुल मरीजों की संख्या भी 6035 तक पहुंच गई। 1505 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। शनिवार को इंतजामों की समीक्षा को लेकर संभागायुक्त को बैठक बुलानी पड़ी। संक्रमण दर 6.5 फीसद तक पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है।
शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज सहित निजी लैबों में 1957 सैंपल जांचे गए। इनमें से 129 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण दर 6.5 फीसद रही। अप्रैल माह की तीन मौतों के साथ शनिवार को एक संक्रमित मरीज के मौत की भी पुष्टि हुई। साथ ही अप्रैल माह की 3 मौतों की भी पुष्टि हुई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 292 तक पहुंच गई है। सैंपलों की संख्या घटी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को को 1648 नए सैंपल लिए गए।
लगातार चौथे दिन सैकड़ा पार
15 जुलाई – 136
16 जुलाई – 129
17 जुलाई – 145
18 जुलाई – 129