मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में रविवार को कोरोना (COVID-19) संक्रमण के 247 मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 11,408 हो गई है। उन्होंने बताया कि, इसके अलावा एक दिन में कुल 160 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक शहर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7,874 हो गई है

बता दें कि इंदौर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 364 लोगों की मत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 3,170 लोगों का इलाज फिलहाल चल रहा है जबकि 5,970 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा गया है। वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 53,129 केस दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें से 11,510 एक्टिव केस हैं और 40,390 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1,229 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार तक 30,44,941 हो गया था, जिनमें 7,07,668 एक्टिव केस हैं और 22,80,567 लोगों कों ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा, मरने वालों का आंकड़ा 56,706 तक पहुंच गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal