इंदौर में बच्चा चुराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक मासूम को एक रुपया देकर चॉकलेट दिलाने के नाम पर एक महिला अपने साथ ले गई. मजदूर परिवार के मासूम को ले जाती महिला सीसीटीवी में कैद हो गई.
मासूम को दिया चॉकलेट का लालच
इंदौर के खजराना पुलिस थाना क्षेत्र के यशोदा नगर का रहने वाला चार साल का गणेश जाधव शनिवार शाम अपने घर के सामने मंदिर के बाहर खेल रहा था. लेकिन जब बहुत देर तक गणेश घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने खिड़की से देखा और बच्चों से पूछा तो पता चला कि कोई महिला उसे एक रुपया देकर चॉकलेट दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गई है.
बदहवास मां अपने बच्चे को देखने के लिए दूर तक गई लेकिन बच्चा नहीं मिला. बाद में मौहल्ले वालो नें भी बच्चे को ढूंढने की कोशिश की लेकिन सभी लोग बच्चे को ढूंढने में नाकाम रहे.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इलाके की ही एक मोबाइल की दुकान के सीसीटीवी में अपहरण की तस्वीरें कैद हो गईं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal