इंदौर को मिलेगी नई उड़ानें, समर सीजन हुआ लागू

इंदौर-रायपुर की उड़ान का फायदा विशाखापट्टनम तक जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। रायपुर में 20 मिनट रुकने के बाद वही विमान विशाखापट्टनम तक जाएगा। यह उड़ान सोमवार से शुरू हो गई। सुबह 6.35 बजे विमान ने इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भर ली।

इंदौर शहर को अब नई उड़ानें मिलना शुरू हो जाएगी। 31 मार्च से इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर समर सीजन लागू हो गया है। ग्रीष्मकाल में स्कूल, काॅलेजों की छुट्टियां होती है और काफी लोग घूमने निकल जाते है। इसे देखने हुए एयरलाइंस कंपनियों ने कुछ नई उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है।

इंदौर से शुरू होने वाली दो उड़ाने तो रायपुर और जबलपुर के लिए है, लेकिन तीसरी उड़ान पुणे के लिए होगी। इंदौर में फिलहाल 100 से ज्यादा उड़ानों का संचालन हो रहा है। मुंबई, दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, गोवा, बेलागावी, अहमदाबाद समेत कई उड़ानें शामिल है। जिन तीन शहरों के लिए उड़ानें शुरू हुई है, वह पहले से इंदौर से कनेक्ट है। इंदौर-रायपुर की उड़ान का फायदा विशाखापट्टनम तक जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। रायपुर में 20 मिनट रुकने के बाद वही विमान विशाखापट्टनम तक जाएगा। यह उड़ान सोमवार से शुरू हो गई। सुबह 6.35 बजे विमान ने इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भर ली।

नार्थ गोवा के लिए भी होगी उड़ान
छुट्टियों में कई लोग गोवा भी जाते है। इसे देखते हुए इंदौर से नार्थ गोवा के लिए भी एक उड़ान होगी। यह उड़ान 15 अप्रैल से शुरू होगी। इंदौर से पहले साउथ गोवा की कनेक्टिविटी भी है। इंदौर में समर सीजन में और भी नई उड़ानें मिल सकती थी, लेकिन एयरपोर्ट में रनवे के काम शुरू होने के कारण रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक एयरपोर्ट बंद रहते है। इस कारण इंदौर में विमानों की पार्किंग नहीं हो पा रही है। पार्किंग होने से सुबह की उड़ानों का फायदा मिलता है। इसके अलावा 15 से ज्यादा उड़ानों का समय भी बदला गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com