इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली

स्टेडिम को उड़ाने के लिए जो ईमेल आया, उसमें लिखा था कि-अपनी सरकार को समझा लो, पाकिस्तान के स्लीपर सेल देशभर में है। आपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है,हालांकि मेल में किसी स्टेडियम का नाम से उल्लेख नहीं किया गया था।

आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे देश के तनाव के बीच फिर से इंदौर में धमकी भरे ई मेल आने लगे है। पहले इंदौर के दो स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस बार होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने का ईमेल मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को आया।

जिसमें लिखा था ‘आपके होलकर स्टेडियम में बम विस्फोट होगा।’ इसके बाद एमपीसीए ने पुलिस को सूचना दी। बस निरोधक दस्ते और तुकोगंज पुलिस ने स्टेडियम में जाकर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। धमकी फर्जी साबित हुई। अब पुलिस पता लगा रही है कि ईमेल किसने भेजा था। प्राप्त हुए ईमेल में पाकिस्तान से जुड़ी बातें भी लिखी थी।

आपरेशन सिंदूर का भी दिया हवाला
स्टेडिम को उड़ाने के लिए जो ईमेल आया, उसमें लिखा था कि-अपनी सरकार को समझा लो, पाकिस्तान के स्लीपर सेल देशभर में है। आपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है,हालांकि मेल में किसी स्टेडियम का नाम से उल्लेख नहीं किया गया था, लेकिन एमपीसीए का मुख्यालय इंदौर में है। इस कारण होलकर स्टेडियम की जांच की गई।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर पुलिस की साइबर सेल भी इसकी जांच कर रही है। इंदौर में इससे पहले दो स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके अलावा सालभर में आठ बार इंदौर एयरपोर्ट और विमान में बम रखे होने की धमकी भी मिल चुकी है। उधर इंदौर में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com