भारतीय बॉक्सिंग टीम के सदस्य सुंदर नगर निवासी आशीष चौधरी ने जॉर्डन में आयोजित ओलंपिक मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के बॉक्सर को हराकर ओलंपिक के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।

आशीष चौधरी ने अपनी जीत को अपने दिवंगत पिता भगत राम चौधरी को समर्पित किया है। आशीष चौधरी ने बताया कि एक माह पहले ही उनके पिता की आकस्मिक मौत हो गई जिसके कारण हम पूरी तरह से टूट चुके थे लेकिन परिवार ने जिस विश्वास और पिता की इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया उसके कारण आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।
आशीष चौधरी ने कहा कि वह अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए पूरी आत्मीयता के साथ प्रतियोगिता में लड़े हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु जनों और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। आशीष चौधरी वर्तमान में जिला मंडी के धर्मपुर में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
हिमाचल प्रदेश से वह पहले ऐसे बॉक्सर एवं खिलाड़ी हो गए हैं जिसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। आशीष चौधरी की जीत से सुंदर नगर में खुशी की लहर दौड़ गई है। देर रात हुए मुकाबले में आशीष चौधरी ने क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के बॉक्सर मुस्किता को हराकर ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी की है।
आशीष चौधरी की जीत पर उनके पूर्व कोच नरेश सेन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि ओलंपिक में भी आशीष चौधरी बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल ही नहीं देश का नाम रोशन करेंगे, ऐसी आशा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal