भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि गुवाहाटी में खेला गया पहला टी-20 मैच भारी बारिश के कारण बिना एक गेंद फेंके रद्द कर दिया गया.

अब दोनों टीमें आज यानी 7 जनवरी, मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में भिड़ेंगी. इंदौर में दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे क्रिकेट फैन्स काफी खुश हैं.
होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है. इंदौर में 27 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में 2006 के बाद से भारत 2 टेस्ट, एक टी-20 इंटरनेशनल और 5 वनडे खेल चुका है, टीम इंडिया इन सभी आठ मौकों पर विजयी रही है.
सबसे दिलचस्प बात ये है कि, होलकर स्टेडियम में पहला T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 22 दिसंबर, 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 88 रनों से जीत दर्ज की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal