इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट ने कैट 2022 के नोटिफिकेशन किए जारी

इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु ने कैट परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 03 अगस्त, 2022 से शुरू होगी। वहीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर, 2022 है। वहीं परीक्षा के लिए उम्मीदवार शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा 27 नवंबर, 2022 को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा। वहीं परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। कैट का आयोजन लगभग 150 टेस्ट शहरों में परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनकी पसंद के क्रम में किन्हीं 6 टेस्ट शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए CAT 2022 एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर, 2022 को जारी किया जाएगा।

इन तारीखों का रखें ध्यान

कैट 2022 अधिसूचना जारी होने की तारीख 31 जुलाई, 2022

CAT 2022 रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त 2022 (सुबह 10 बजे) से शुरू

कैट 2022 आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर (शाम 5 बजे)

कैट 2022 एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख 27 अक्टूबर, 2022

कैट 2022 परीक्षा तिथि का आयोजन- 27 नवंबर, 2022

क्या होगी फीस और योग्यता

कैट 2022 आवेदन शुल्क में वृद्धि हुई है। इसके तहत, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2300 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कि पिछले साल 1900 रुपये था। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा जो कि पहले 950 रुपये था। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 45% होना चाहिए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com