भारतीय सेना में एनसीसी एंट्री स्कीम 56th (NCC SPECIAL ENTRY SCHEME 56th COURSE- OCT 2024) के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित थी जिसे अब एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो तय तिथि में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से वंचित हो गए हैं वे अब 8 मार्च 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी तय की गयी योग्यता की जांच अवश्य कर लें।
कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। स्नातक के साथ ही उम्मीदवार के पास NCC ‘C’ सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात किसी भी उम्मीदवार का जन्म जन्म 2 जुलाई 1999 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कैसे भरें फॉर्म
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 55 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 50 पद पुरुष उम्मीदवारों और 5 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।