इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भारत ने रचा ये नया इतिहास

 भारत ने मंगलवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर दूसरे वनडे में 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। कप्तान विराट कोहली के 40वें वनडे शतक (116) और विजय शंकर के ऑलराउंड प्रदर्शन से यह मैच जीत भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। भारत के लिए यह जीत इस वजह से खास बन गई क्योंकि यह इंटरनेशनल वनडे में उसकी 500वीं जीत है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश बन गया।

भारत से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 500 से ज्यादा मैच जीते हैं। उसने 923 मैचों में से 558 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 322 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। भारत ने इस मैच से पहले 499 मैच जीते थे और अब उसने 500 जीत के जादुई आंकड़े को छू लिया। अब भारत के नाम 963 मैचों में से 500 जीत और 414 हार दर्ज है। इस सूची में पाकिस्तान 907 मैचों में से 479 मैच जीतकर तीसरे और वेस्टइंडीज 793 मैचों में से 390 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। क्रिकेट का जनक इंग्लैंड 726 मैचों में से 362 जीत के साथ सातवें स्थान पर है।

भारत का नागपुर में विजयी चौका :

भारत के लिए नागपुर का वीसीए स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के लिए लकी साबित होता रहा है। इस मैदान पर इनके बीच यह चौथा मैच था और चारों मैचों में भारत ने जीत दर्ज की। भारत ने 2009 में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया। इसके बाद उसने 2013 में 6 विकेट से और 2017 में 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराकर टीम इंडिया ने जीत का चौका लगाया।

भारत की सबसे ज्यादा जीत श्रीलंका के खिलाफ :

भारत ने 499 वनडे मैचों में जीत दर्ज की और उसने सबसे ज्यादा बार श्रीलंका को शिकस्त दी। भारत ने श्रीलंका से 158 मैच खेले और 90 में उसे जीत मिली जबकि 56 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसने वेस्टइंडीज को 126 मैचों में से 59 बार हराया। भारत ने इसके बाद न्यूजीलैंड से 55 और पाकिस्तान से 55 मैच जीते। वह इंग्लैंड को 53 और जिम्बाब्वे को 51 बार हरा चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com