इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पुरुष वर्ल्ड कप और दूसरे पुरुष वर्ल्ड कप चैलेंज लीग बी को स्थगित करने का फैसला लिया है। यह फैसला दुनियाभर में फैली कोविड 19 महामारी की वजह से लिया गया है। बुधवार को ही आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 के भविष्य पर अगले महीने फैसला लेना का विचार किया है।
पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग के लीग 2 को 4 से 11 जुलाई तक खेला जाना था। इसे स्कॉटलैंड, नेपाल और नामिबिया मिलकर होस्ट करने वाले थे। इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 6 वनडे मुकाबले खेले जाने थे। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईसीसी ने यह मुश्किल फैसला लिया है।
युगांडा में होने वाले पुरुष वर्ल्ड कप चैलेंज लीग बी के मुकाबलों को भी स्थगित कर दिया गया है। 3, 13 और 15 अगस्त के बीच सेकेंड लीग बी के मुकाबलों को खेला जाना था। इस टूर्नामेंट में मेजबान युगांडा के अलावा हांगकांग, इटली, जर्सी और केन्या की टीम भाग लेने वाली थी।
आईसीसी इवेंट के प्रमुख क्रिस टेटली ने बताया, “जैसे कि इस वक्त विदेशी यात्रा पर पाबंदी लगी हुई है, वैश्विक स्वास्थय की समस्य अब तक बनी हुई है और सरकारी और जनता के स्वास्थ प्राधिकरण के कोविड 19 द्वारा दिए सुझाव पर हमने सभी सदस्यों के साथ साझेदारी कर हमने अगले दो क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया। पुरुष विश्व कप 2023 विश्व कप के लिए यह क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट कराए जाने थे।”
पिछली बैठक में आईसीसी की तरफ से 10 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप फैसला टाल दिया गया था। अब बुधवार को हुई बैठक में इसे एक महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया गया। आईसीसी के कार्यकारी अधिकार का कहना था इस बड़े टूर्नामेंट पर कोई भी फैसला लेने का एक ही मौका होगा लिहाजा हर एक पहलू पर विचार करना जरूरी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
