मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस लगातार हमलावर है। आज सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक दल विधानसभा परिसर में प्रदेश में ड्रग्स और नशे के बढ़ते कारोबार और भाजपा कार्यकर्ताओं की संलिप्तता को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक इंजेक्शन और प्रतीकात्मक ड्रग्स लेकर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है। भाजपा कार्यकर्ता पकड़े जा रहे हैं, लेकिन बड़े नेताओं को संरक्षण मिल रहा है। सरकार सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है, बड़े मगरमच्छ कब पकड़ेंगे? हमें नशा मुक्त प्रदेश चाहिए, ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया था। कांग्रेस के विधायक पहले दिन खिलौने वाला गिरगिट लेकर पहुंचे थे। दूसरे दिन कांग्रेस विधायक भैंस के आगे बीन बजाते नजर आए। फिर तीसरे दिन कांग्रेस के विधायक हरे पत्तों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और पेसा एक्ट के मामले में सरकार पर निशाना साधा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal