कॉलेज से फ्रेशर पार्टी कर दोस्त के घर सोने जा रहे बीई के छात्र की कार कैंसर पहाड़ी रोड से नीचे खाई में पड़ी मिली। कार में चालक के पीछे वाली सीट पर बैठे छात्र का धड़ कार के अंदर था, जबकि सिर नीचे खाई में पड़ा था। घटना शनिवार देर रात कैंसर पहाड़ी पुलिया के पास झांसी रोड की है।
हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल भी है। मौके पर पहंचीं पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए, जब छात्र का सिर और धड़ अलग पड़े मिले। पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है, जबकि परिजन ने हत्या बताया है।
शनिवार देर रात पुलिस को कैंसर पहाड़ी पुलिया से आधा किलोमीटर दूर एक कार नीचे खाई में पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंचीं, लेकिन घटनाक्रम को देखकर उलझ गई। कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 9831 झाड़ियों में पड़ी थी। पीछे की सीट पर एक लड़के का धड़ था, जबकि उसका सिर करीब 15 फीट दूर पड़ा था।
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब कार में कोई भी नहीं था। मृतक की पहचान डबरा की शिक्षक कॉलोनी निवासी अंशुल (22) पुत्र हरपाल सिंह परिहार के रूप में हुई। हरपाल नगर पालिका में बाबू हैं। जबकि छात्र ग्वालियर आईटीएम यूनिवर्सिटी में सिविल ब्रांच से बीई सेकंड ईयर कर रहा था। शनिवार को कॉलेज में आईपी (इन्ट्रोगेशन पार्टी) थी। वह इसी में शामिल होने आया था।
छात्र ने अपने दोस्त प्रभात व जानकी के घर पर रुकने की बात परिजन को रात 10.30 बजे बताई थी। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव के निरीक्षण के बाद इसे हादसा माना है। हादसे में एक छात्र विकल्प कटारे भी घायल है। उसकी हालत भी नाजुक है।