इंग्लैंड दौरे से पहले 'गब्बर' की दहाड़, टीम इंडिया को दिया जीत का फॉर्मूला

इंग्लैंड दौरे से पहले ‘गब्बर’ की दहाड़, टीम इंडिया को दिया जीत का फॉर्मूला

श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लिश टीम को उसी के घर में हराना टीम इंडिया के लिए आसान बात नहीं होगी। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को इंग्लैंड में जीत का मंत्र देते हुए कई खास बातों पर ध्यान देने के लिए कहा है।इंग्लैंड दौरे से पहले 'गब्बर' की दहाड़, टीम इंडिया को दिया जीत का फॉर्मूलाधवन ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से पहले वहां प्रैक्टिस मैच न खेलना भी हार की एक वजह थी। किसी भी दौरे पर वहां की पिच को सही ढंग से समझना बहुत जरूरी है।

शिखर ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला कठिन होगी, लेकिन हमें इस तरह की पिचों को समझने के लिए काफी अभ्यास करना होगा। उन्होंने कहा अगर पिच को ध्यान में रखकर पहले से ही तैयारी की जाए तो इंग्लैंड को उसी के घर में हराना मुश्किल काम नहीं है।

इसके अलावा बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में खुद को ए प्लस श्रेणी में रखे जाने को लेकर भी शिखर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विदेशी दौरों पर मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मेरा आत्मविश्वाश काफी बढ़ा है। शायद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मेरे प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई की कमेटी ने मुझे ए प्लस कैटेगरी में रखने का फैसला लिया है।

बता दें कि टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाद श्रीलंका की मेजबानी में खेली गई निदाहास ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। आईपीएल में यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलता नजर आएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com