इंग्‍लैंड दौरे पर IPL 2025 के स्‍टार्स को मिले मौका, रवि शास्‍त्री ने सिलेक्‍टर्स से की दरख्वास्त

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इस सीरीज से भारत नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल (2025-2027) की शुरुआत भी करेगा। सीरीज को लेकर अभी भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। हालांकि, अभी से मांग उठने लगी है कि आईपीएल 2025 में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले प्‍लेयर को इंग्‍लैंड दौरे के लिए चुना जाना चाहिए।

भारत को न्यूजीलैंड से घरेलू मैदान पर 0-3 से हार मिली थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1-3 से हराया था। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री ने कहा कि गुजरात टाइटंस के लिए 456 रन बनाकर इस सीजन में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज सुदर्शन एक बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो अपनी तकनीक और काउंटी में खेलने के कारण इंग्लिश परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू से कहा, “मैं इस युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को खेल के सभी फॉर्मेट में देखता हूं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी लगता है और मेरी नजरें उस पर टिकी होंगी। इंग्लैंड में बाएं हाथ का खिलाड़ी होने के नाते अंग्रेजी परिस्थितियों को जानने वाला और उसकी तकनीक, जिस तरह से वह खेलता है, मुझे लगता है कि वह इस टीम में शामिल होने के इच्छुक बाहरी खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर होगा।”

शास्त्री ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए व्‍हाइट बॉल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। एक और खिलाड़ी है जिसे इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जा सकता है, लेकिन उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। शास्त्री ने कहा, “श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं, लेकिन यह फिर से एक प्रतिस्पर्धा होगी। टेस्ट क्रिकेट में हमें देखना होगा कि अन्य खिलाड़ी कौन हैं।

“पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “मैं बाएं हाथ के गेंदबाज की तलाश करूंगा। मैं इस बात पर नजर रखूंगा कि कौन सा बाएं हाथ का गेंदबाज अच्छी फॉर्म में है, और उसे छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में शामिल करने की कोशिश करूंगा। यह कोई भी हो सकता है। यह व्‍हाइट बॉल का एक्‍सपर्ट भी हो सकता है। मुझे यह बात पसंद नहीं आती जब वे कहते हैं कि अर्शदीप सिंह जैसा कोई व्यक्ति ‘सफ़ेद गेंद का विशेषज्ञ’ है।” शास्त्री ने कहा कि अर्शदीप में रेड बॉल क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के गुण है।

शास्त्री ने कहा, “मैं उसके लाल गेंद के रिकॉर्ड और उसके द्वारा फेंके जाने वाले ओवरों की संख्या पर भी कड़ी नजर रखूंगा। अगर वह मेरे लिए 15-20 ओवर फेंक सकता है, तो वह बहुत अच्छी तरह से मिश्रण में हो सकता है क्योंकि उसके पास मानसिकता है। वह एक विचारशील गेंदबाज है और मुझे बाएं हाथ के गेंदबाज की जरूरत है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com