इंग्लैंड को टेस्ट मैच में बड़े अंतर से हराया ऑस्ट्रेलिया ने, स्टीव स्मिथ ने लगाए दो शतक

पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को बड़े अंतर से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दो शतक जड़े हैं। 

पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन से हराया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम का सामना वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में हुआ था, जहां इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी थी। इसी का बदला ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में जीत के आगाज के साथ लिया है।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की खराब शुरुआत रही, लेकिन स्टीव स्मिथ एक छोर पर जमे रहे। स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 144 रन बनाए, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 80.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट झटके।

 

284 रन ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में रोरी बर्न्स के शतक(133 रन) के दम पर 135.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 374 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 90 रन की बढ़त मिली। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी शुरू हुई तो पहली पारी की तरह खराब शुरुआत रही, लेकिन फिर से टीम को पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने संभाला।

दूसरी पारी में भी स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा और टीम के स्कोर को 400 के पार भेजा। स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में 142 रन बनाकर आउट हुए। इसी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 487 रन पर सात विकेट आउट होने के बाद पारी घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 52.3 ओवर में 146 रन ढेर हो गई और मैच 251 रन से हार गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 6 और पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com