इंग्लैंड के लिए गेमचेंजर साबित होगी जोफ्रा आर्चर की वापसी

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ का मानना है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड को वापसी करने के लिए लॉ‌र्ड्स में तेज व उछाल भरी पिच की मदद लेनी होगी। गॉफ ने भारतीय बल्लेबाजों की प्रशंसा करने के साथ ही लॉ‌र्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की वापसी को इंग्लैंड के लिए गेमचेंजर बताया।

गॉफ से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश:-

टेस्ट सीरीज अब तक 1-1 की बराबरी पर है। आप भारत और इंग्लैंड के प्रदर्शन को कैसे आंकते हैं?
गॉफ- अगर आप दोनों टेस्ट पर नजर डालें तो स्पष्ट दिखता है कि भारत ने बेहतर क्रिकेट खेला। लीड्स में इंग्लैंड भले ही जीता, लेकिन भारतीय टीम अधिक नियंत्रण के साथ खेली। पहले टेस्ट में इंग्लैंड को कुछ अवसर मिले, लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने बेहतरीन तकनीक और धैर्य दिखाया। पिचें बहुत सपाट थीं और ऐसी परिस्थितियों में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

दूसरे टेस्ट में भारत ने बिना बुमराह के शानदार गेंदबाजी की। आप इस प्रदर्शन को कैसे देखते हैं?
गॉफ – जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं, लेकिन आकाश दीप और सिराज ने वो कमी पूरी कर दी। आकाश दीप ने अपने आत्मविश्वास और सटीकता से सभी को प्रभावित किया। वहीं, सिराज ने तेज बाउंसर और यॉर्कर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। जडेजा भी पहले टेस्ट में थोड़े फीके लगे थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने बेहतरीन लय हासिल की। ये टीम वर्क का नतीजा था।

लॉ‌र्ड्स टेस्ट को लेकर आपकी क्या रणनीतिक राय है?
गॉफ – इंग्लैंड को अब पिच से मदद की सख्त जरूरत है, यानी जिसमें उछाल और सीम मूवमेंट हो। पहले दो टेस्ट भारत के अनुकूल परिस्थितियों में हुए। लॉ‌र्ड्स में इंग्लैंड को घरेलू स्थितियों का लाभ लेना होगा। हमें उम्मीद है कि क्यूरेटर ऐसी पिच तैयार करेगा जो तेज गेंदबाजों की मदद करे। अगर जोफ्रा आर्चर वापसी करते हैं, तो यह बहुत बड़ा एडवांटेज होगा क्योंकि इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड शानदार है।

ड्यूक गेंद को लेकर भी सवाल उठे, क्या ये अब भी इंग्लैंड को बढ़त देती है?
गॉफ – फर्क गेंद में नहीं, गेंदबाजी के तेवर में होता है। ड्यूक हो या कूकाबुरा, आपको तेज, सटीक और आक्रामक गेंदबाजी करनी ही होगी। सिराज ने पिछले मैच में शानदार बाउंसर और यॉर्कर डालीं। इंग्लैंड को अपनी गेंदबाजी में विविधता और धार लानी होगी। अगर आप विपक्ष को दबाव में नहीं डालेंगे, तो मैच फिसल जाएगा।

तीसरे टेस्ट मैच में आप मौसम की भूमिका को कैसे देखते हैं?
गॉफ – इस बार इंग्लैंड का मौसम थोड़ा अनोखा है.. गर्म और शुष्क। लॉ‌र्ड्स में अगर आप पहले दिन के दो घंटों में विपक्षी टीम के पांच विकेट गिरा सकते हैं, तो आप मैच में मजबूत स्थिति में आ सकते हैं लेकिन अगर भारत को खुलकर खेलने दिया गया, तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल होगा।

भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बारे में आप क्या कहेंगे?
गॉफ – अब तक भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन का प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रिषभ पंत ने कमाल का खेल दिखाया है। पंत खासतौर पर बेहद मनोरंजक बल्लेबाज हैं, उन्होंने जैसे दर्शकों से पूरा स्टेडियम भर दिया हो! उनका आत्मविश्वास और पावर गेम देखना रोमांचक है।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बारे में आपकी क्या राय है?
गॉफ – शुभमन गिल में बड़ा खिलाड़ी बनने की काबिलियत है। बस उन्हें नई गेंद का शुरुआती स्पेल संभलकर खेलना होगा। अगर वो शुरुआती चुनौती पार कर लें, तो रन उनके लिए आसानी से आएंगे। हमनें पहले भी देखा है कि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ या रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज भी इसी तरह शुरू करते थे और फिर लय पकड़ते ही लंबी पारी खेलते थे। गिल ने बर्मिंघम में ये करके दिखाया और उन्हें बस केवल यही लय बरकरार रखने की आवश्यकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com