इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतरने के साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
सेंचुरियन टेस्ट एंडरसन के करियर का 150वां टेस्ट मैच होगा। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बनेंगे। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज होंगे।
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन से सुपर स्पोर्ट्स पार्क में अपना 150वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।
वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे जबकि दुनिया के 9वें खिलाड़ी होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बॉक्सिंग डे पर शुरू हो रहा है।
150 वां टेस्ट मैच खेलते ही एंडरसन भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और दिग्गज साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस की खास लिस्ट में जगह बना लेंगे।
एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के बाद चोटिल हुए एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। चोट के बाद वापसी कर रहे 37 साल के एंडरसन ने इस मैच से पहले कहा, ऐसा लग रहा है जैसे मैं बहुत लंबे समय के बाद गेंदबाजी करने जा रहा हूं। मानों जैसे मैं बहुत वक्त के कॉम्पिटिटीव मैच नहीं खेला, तो कुछ ओवर करना चाहूंगा।”