ब टी-20 मैच में दो बराबर की टीमें उस समय आमने सामने होती हैं जहां स्थिति में 40 ओवर तक कोई बदलाव नहीं होने वाला तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का ही फैसला लेती है क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा आसान होता है। अगर ओस की आशंका हो या आसमान में बादल हों तो पहले फील्डिंग करना बेहतर है। आपको यह पता रहता है कि आपको किस औसत से रन बनाने हैं और आप उसी के अनुसार खेलते हैं। दूसरी तरफ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास बहुत ही कम विकल्प होते हैं और उसे पहली गेंद से ही शॉट मारने पड़ते हैं क्योंकि उसे नहीं पता होता कि क्या स्कोर उचित रहेगा। ऐसे में पहले छह ओवर में अगर उन्होंने विकेट गवां दिए तो चुनौती पूर्ण लक्ष्य देना मुश्किल हो जाता है।
पिछले मैच में शतक जमाने वाले केएल राहुल समेत भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवाए। इसके बाद कप्तान कोहली और अनुभवी रैना ने मिलकर पारी को संभाला। जैक बॉल के आखिरी ओवर में धौनी और पांड्या द्वारा 22 रन मारने के बावजूद लक्ष्य बहुत ज्यादा नहीं था। कार्डिफ की पिच के लिहाज से यह औसत स्कोर था।