मार्च के दूसरे सप्ताह में इंटरनेशनल क्रिकेट कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद हो गई थी, लेकिन जुलाई के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हो गई थी। इसके बाद से लगातार आपको इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट देखने को मिलेगी, जिसके लिए क्रिकेट फैंस तरस रहे थे। इंग्लैंड की टीम सितंबर तक लगातार इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है।

इसी कड़ी में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के दौरे पर गई 30 सदस्यीय टीम में से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने कुल 20 खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के लिए चुना है। माना जा रहा था कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के बाद वापसी कर सकते हैं, लेकिन 20 सदस्यीय टीम में उनका नाम शामिल नहीं है।
पाकिस्तान की टीम में जो 20 खिलाड़ी शामिल हैं, उन्होंने इंट्रा स्क्वाड मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, बोर्ड ने उन्हीं खिलाड़ियों को ज्यादातर बाहर रखा है, जो कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में पाकिस्तान के खेलते हैं। पीसीबी ने फखर जमां, हैदर अली, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, हैरिस रउफ, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, खुशदिल शाह और मोहम्मद हसनैन को टीम से बाहर रखा है, क्योंकि ये सीमित ओवरों की क्रिकेट के खिलाड़ी हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिन 20 खिलाड़ियों का चयन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किया है, उनमें अजहर अली(कप्तान), बाबर आजम(उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज और यासिर शाह का नाम शामिल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal