इंग्लैंड की बल्लेबाजी की नींव हिलाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस बात से इनकार किया कि चौथे टेस्ट मेंभारत ने अच्छी शुरुआत के बाद अपनी पकड़ ढीली कर दी.
सैम कुरेन के 78 रनों की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए, जबकि एक समय स्कोर छह विकेट पर 86 रन था. बुमराह ने कहा,‘आप हर सत्र में पांच छह विकेट नहीं ले सकते.’
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने भी अच्छा खेला. सैम कुरेन और मोईन अली ने अच्छी साझेदारी की. कुरेन ने शुरू में संभलकर खेला. गेंद पुरानी होने पर स्विंग नहीं ले रही थी और सीम भी नहीं मिल रही थी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal