NEW DELHI: आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक की टीम में वापसी हुई है। मोमिनुल को आंख के संक्रमण से जूझ रहे बल्लेबाद मोसद्दीक हुसैन के स्थान पर टीम में वापस बुलाया गया है।
चीन की धमकियों पर इस देश ने दिया करारा जवाब, कहा हम तुम्हारे गुलाम नहीं
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम में पहले मोमिनुल को शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, बीसीबी के अध्यक्ष, चयनकतार्ओं और कोच के बीच मीरपुर में लंबे समय तक चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने कहा कि बोर्ड मोसद्दीक की फिटनेस को लेकर किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहता है और इसी कारण यह फैसला लिया गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश की दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 27 अगस्त से हो रही है।
पहला मैच शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम में 27 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा और इसके बाद दूसरा मैच चार से आठ सितम्बर के बीच जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बांग्लादेश टीम : मुशफिकुर रहीम (कप्तान और विकेटकीपर), तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल-हसन, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, ताईजुल इस्लाम, मेहेदी हसन, तस्कीन अहमद, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन और शफील इस्लाम।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal