बॉलीवुड की महान सिंगर आशा भोसले गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची थीं और भव्य समारोह राष्ट्रपति भवन में शाम को आयोजित किया गया.
इस सेरेमनी में तकरीबन 6 हजार लोगों के शामिल होने की खबर मिली है. सेरेमनी का समापन लगभग रात 9 बजे हुआ था. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सिंगर आशा भोसले को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आशा भोसले बाद में वो भीड़ में फंस गई थीं और कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया केवल स्मृति ईरानी के सिवाय. वह परवाह करती हैं और इसलिए वह जीती हैं.’ आशा ताई के इस ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने भी जवाब दिया और स्मृति ईरानी ने हाथ जोड़े हुए एक इमोजी शेयर किया. अब सिंगर आशा भोसले ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी प्रदान की है. गायिका आशा ने ट्विटर पर स्मृति ईरानी के साथ एक फोटो शेयर की है और फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘पीएम शपथ समारोह के बाद में मैं भीड़ में फंस गई थी. स्मृति ईरानी को छोड़कर कोई भी मेरी मदद के लिए नहीं आया. स्मृति ने मेरी हालत देखी और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित घर पहुंच जाऊं.