‘आर्मी मैराथन 2025’ में दौड़ा भोपाल, 21KM की हाफ मैराथन समेत सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन

भारतीय सेना दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में आर्मी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें शहर भर के लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस मैराथन में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के सहयोग से आयोजित किया गया।

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के सहयोग से ‘आर्मी मैराथन 2025’ का आयोजन रविवार सुबह 6 बजे से किया गया। यह मैराथन योद्धा स्थल (एयरपोर्ट रोड) से प्रारंभ होकर लालघाटी चौराहा, कोहेफिजा चौराहा (वीआईपी रोड), कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए पुनः योद्धा स्थल पर समाप्त हुई।

प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की यह आयोजन सेना दिवस और विजय दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित है।

मैराथन में 21.09 किमी, 10 किमी और 5 किमी की श्रेणियां निर्धारित की गई, जिनमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड, ढोल-डीजे, बीट बॉक्सिंग, मल्लखंब, आर्मी बैंड, हॉट-एयर बैलून, और ज़ुम्बा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा विजेताओं और उप-विजेताओं को एमपीटी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में मुफ्त स्टे कूपन प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कुल दस लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। हाफ मैराथन (21 किमी) के विजेताओं को पांच लाख तीस हजार रुपये, 10 किमी दौड़ के विजेताओं को दो लाख चौसठ हजार रुपये और 5 किमी दौड़ के विजेताओं को एक लाख सतासी हजार रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com