आरबीआई देगा खुशखबरी, बढ़ेगी आपकी मंथली इनकम…

urjit-patel-deputy-governor-rbi-in-hindiगवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में 6 सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट में कम से कम 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है।

मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद आज पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर सकता है, जिसका सीधा फायदा उन लोगों को होगा जिन्‍होंने लोन ले रखा है और EMI भरते हैं। रेप रेट कम होने से आपकी ईमानदारी का पैसा बैंक लोन में कटने की बजाय आपके खाते में ही रहेगा। इस तरह से आपकी सैलरी में भी एक तरह से इजाफा होगा।

 दरअसल अगर रिजर्व बैंक रेपो रेट में कटौती करता है, तो होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन सस्ता हो जाएगा। फिलहाल रेपो रेट 6.25 प्रतिशत है। 8 नवंबर को हुए नोटबंदी के फैसले के बाद सरकारी और प्राइवेट बैंकों में बड़ी संख्या में रकम जमा हुई है। बैंकों में बड़ी संख्या में जमा रकम को देखते हुए यह अनुमान पहले से लगाए जा रहे थे कि बैंक लोन की ब्याज दरों में कटौती हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com