आरपीएसएफ जवानों को तोहफा: दिल्ली में बनेगा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

रेलवे की महत्वपूर्ण सुरक्षा इकाई रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के जवानों के स्वास्थ्य, फिटनेस और प्रशिक्षण स्तर को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही दिल्ली में एक अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू होने जा रहा है। यह सुविधा दयाबस्ती स्थित आरपीएसएफ की 6वीं बटालियन में विकसित की जाएगी।

दयाबस्ती दिल्ली का घना आबादी वाला रेलवे कॉलोनी क्षेत्र है। यहां हजारों रेलकर्मी और उनके परिवार रहते हैं। यहां कोई बड़ा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स या ऑडिटोरियम नहीं था। अब नई सुविधा से 6वीं बटालियन के जवानों के साथ ही आसपास की अन्य बटालियनों के जवान और रेलवे कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे। इनके निर्माण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

2.10 करोड़ की अनुमानित लागत से 8 महीनों पूरा होगा प्रोजेक्ट : प्रोजेक्ट पर करीब 2.10 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी और इसे आठ महीनों की समयसीमा में पूरा करने का लक्ष्य है। आरपीएसएफ देश के रेलवे नेटवर्क पर सुरक्षा और संरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाती है। इसके अलावा खोए हुए बच्चों को बचाने, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, महिला सुरक्षा, आपात स्थितियों में तुरंत सहायता देने और रेलवे संपत्ति की रक्षा भी करते हैं।

दो बैडमिंटन कोर्ट और आधुनिक रूफिंग की सुविधा : इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोर्ट आधुनिक तकनीक और सुरक्षित फर्श सामग्री से दो बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उच्च गुणवत्ता वाली रूफिंग, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और वेंटिलेशन की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

200 सीटों वाला बहुउद्देश्यीय ऑडिटोरियम भी बनेगा
200 सीटों की क्षमता वाला एक आधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। यह ऑडिटोरियम सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रशिक्षण सत्रों, कार्यशालाओं और सामुदायिक बैठकों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इससे जवानों के परिवारों और समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों को बेहतर जगह मिलेगी। ऑडिटोरियम में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम, प्रोजेक्शन सुविधाएं और आरामदायक सीटिंग की व्यवस्था की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com