रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई निर्धारित थी जिसे अब 19 मई 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द फॉर्म भर लें।
एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर या ऑफिशियल पोर्टल rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर भरा जा सकता है। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
नई डेट्स
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 मई 2025
एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025
फॉर्म में करेक्शन करने की डेट्स 22 से 31 मई 2025
एएलपी पदों पर आवेदन के लिए पात्रता
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई पास होना अनिवार्य है या उम्मीदवार ने 10वीं के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की है वे भी इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में ओबीसी को 3 एवं एससी/ एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य आरक्षित वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिकों भी ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी गई है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
यहां अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
इसके बाद ऑलरेडी हैव एन अकाउंट पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
आवेदन पत्र भरने के साथ कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। एप्लीकेशन फीस अन्य सभी वर्ग से आने वाले उम्मीदवरों के लिए 500 रुपये और एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ ट्रांसजेंडर/ ईबीसी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है।