आयुष नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का परिणाम जारी

आयुष नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस राउंड के लिए पंजीकरण कराया था, वे नीचे बताए तरीके से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति ने आयुष नीट स्नातकोत्तर काउंसलिंग राउंड 2 परिणाम की घोषणा कर दी है। आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और सिद्ध के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – aaccc.admissions.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
6 नवंबर तक करना होगा ये काम
जिन छात्रों का नाम आयुष राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी पीजी) काउंसलिंग राउंड 2 परिणाम में आया है, उन्हें 6 नवंबर तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। समिति ने एएसीसीसी-पीजी के पोर्टल से अनंतिम आवंटन पत्र डाउनलोड करने की सलाह दी है।
इस बात का रखें ख्याल
समिति ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों को आयुष एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2023 के राउंड 1 और 2 के माध्यम से प्रवेश मिल गया है और वे राज्य और यूटी आयुष काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक हैं, उन्हें 5 नवंबर या उससे पहले अलॉट हुए कॉलेज से ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपनी आवंटित सीटें वापस लेनी होंगी।
Ayush NEET PG: आवश्यक दस्तावेज
आयुष नीट पीजी काउंसलिंग 2023 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा-
अनंतिम आवंटन पत्र
NEET UG 2023 का प्रवेश पत्र और परिणाम-सह-रैंक कार्ड
कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और पास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवर का लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और पासपोर्ट
पंजीकृत चिकित्सक द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र
अंतिम अध्ययन संस्थान से स्थानांतरण प्रमाण पत्र
यदि लागू हो तो श्रेणी प्रमाणपत्र
ऐसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट – aaccc.admissions.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए संबंधित प्रोग्राम के लिंक पर क्लिक करें।
अगले टैब में, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसे डाउनलोड करें।
इसके अलावा, अपना अनंतिम आवंटन पत्र डाउनलोड करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com