आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में पहला ऑपरेशन रविवार को किया गया। जो परिवार रुपये के अभाव में बेटे का ऑपरेशन नहीं करा पा रहा था, वह मुफ्त इलाज कराने से खुश है।
अकबपुर सल्लाहपुर निवासी वहीद अहमद सिलाई का काम करके परिवार का खर्च चलाते हैं। उनके 12 वर्षीय बेटे मो. आकिल को पेशाब करने में परेशानी शुरू हुई और धीरे-धीरे उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई। वहीद ने कई अस्पतालों का चक्कर लगाया। डॉक्टर ने 50 हजार रुपये आपरेशन खर्च बताया। परिवार के लोग रुपये देने में अक्षम थे। दो दिन पहले वहीद अपने बेटे को लेकर लाल बिहारा बमरौली स्थित अंकुर हॉस्पिटल पहुंचे। यहां तैनात आरोग्य मित्र विनोद श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वेबसाइट पर वहीद का नाम सर्च किया तो उसका नाम इस योजना में शामिल था।
दूसरे दिन उसने राशन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो लेकर अस्पताल बुलाया। बताया कि उसका इलाज आयुष्मान भारत के तहत फ्री में होगा, क्योंकि उसका नाम इसमें शामिल है। रविवार आरोग्य मित्र ने ऑनलाइन अप्रूवल के लिए लखनऊ भेजा तो 20 मिनट ही वहां से भी हरी झंडी मिली गई। दोपहर में मो. आकिल का सफल आपरेशन डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अरुणिमा सक्सेना के नेतृत्व में डॉ. अशोक सिंह, डॉ. बृजेश सिंह व डॉ. आलम ने किया। अब वह पूरी तरह से ठीक है। पिता वहीद ने बताया कि रुपये के अभाव में ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। ‘रविवार को जिले में पहला ऑपरेशन आयुष्मान भारत के तहत किया गया। इस योजना में शामिल लाभार्थी के परिवार का इलाज पांच लाख रुपये तक मुफ्त होगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal