आयकर विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने कैंटीन अटेंडेंट पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से चालू है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnincometax.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2024 है।
इस भर्ती की लिखित परीक्षा अगले महीने आयोजित की जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड 01 अक्तूबर से 05 अक्तूबर 2024 को जारी किए जाएंगे।
पात्रता मानदंड
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके अलावा, उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है। इस भर्ती में उम्र की गणना 22 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की लिखित परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूट और जनरल अवेयरनेस से 25-25 यानी कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही सवाल के लिए 03 अंक दिए जाएंगे। वहीं गलत जवाब देने पर 1 अंक काटा जाएगा।
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-1 के अनुसार 18000 से 56900 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करते समय किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
