नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के मूल्
य में कमी की है। पेट्रोल की कीमत एक रुपए और डीजल की कीमत दो रुपए प्रति लीटर घटाई गई है। जुलाई से दरों में यह चौथी कटौती है। इससे पहले 31 जुलाई को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कमी की गई थी।
पेट्रोल और डीजल की नई आधी रात से लागू
ताजा कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल का मूल्य एक रुपए घटकर 60.09 रुपए प्रति लीटर पर रह गया है। इसी तरह डीजल की कीमत दो रुपए कम होकर 50.27 रुपए रह गई है। नई कीमतें सोमवार की आधी रात से लागू हो गई हैं।
कच्चे तेल के मूल्य में नरमी को देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देने वाला यह कदम उठाया है। तीनों तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईधन कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। इस समीक्षा के दौरान वे डॉलर और रुपये की विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal