बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनके बाग में एक खूंखार अपराधी के लाश मिली है, जिससे कि इलाके में हड़कंप मच गया है. जिस शख्स की लाश मिली है वह बड़ा हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. 
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद नगर के मुहल्ला अख्तियारपुर में फिल्म अभिनेता आमिर खान का बाग है जिसमें इलाके के खूंखार अपराधी सलीम उर्फ चचुआ का सड़ा-गला शव पाया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि मृत शख्स पिछले 20 दिनों से घर से गायब था. उसके शव की शिनाख्त उसके भाई पुत्तन ने कपड़ों के आाधार पर की है. पुलिस को आशंका है कि चचुआ की हत्या के बाद उसकी लाश को आमिर खान के बाग में फेंका गया है.
बहुत ज्यादे शोक में डूबे PM मोदी, सबसे करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा, पूरी दुनिया हो रही है हैरान
हरदोई में है आमिर खान का बाग…
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का यह बाग उनका पैतृक बाग होइ और यह अख्तियारपुर में है, जिसकी देखरेख हफीज और यूनुस मिलकर करते हैं. उसी नगर के मुहल्ला दिलावरपुर निवासी सलीम उर्फ चचुआ (40) पुत्र फैजू का शव इस बाग में पाया गया. इस बाग में शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि वह हिस्ट्रीशीटर था और उस पर कोतवाली शाहाबाद समेत कई थानों में लूटपाट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. जबकि पुलिस की माने तो कोतवाली शाहाबाद में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal