आज हम आपको पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी से रूबरू कराएंगे. अपनी ख़तरनाक गेंदबाज़ी के दम पर क्रिकेट में अलग ही पहचान रखने वाले आमिर के करियर पर स्पॉट फिक्सिंग का दाग भी है जिसके लिए उन्हें पांच साल का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा था. इसके लिए उन्होंने जेल की सजा भी काटी, लेकिन यही सजा काटने के दौरान उनको सच्चा प्यार भी मिल गया.
दरअसल स्पाट फिक्सिंग में फंसने के बाद जब उन्हें ब्रिटेन की जेल में रखा गया, तब आमिर के केस को पाकिस्तानी मूल की नर्जिस खातून संभाल रही थी. इस दौरान ही मोहम्मद आमिर अपनी वकील को ही दिल दे बैठे.
बता दें की नर्जिस ने ब्रिटेन से अपनी पढ़ाई की थी और वहीं पर अपना काम कर रहीं थी. इसी बीच जब पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर के लिए नर्जिस ने केस लड़ा, तो फिर दोनों केस के सिलसिले में एक दूसरे से काफी ज्यादा बात करने लगे. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां हुईं और यहीं से प्यार पनपा.
दोनों ने अपने प्यार को और मजबूत करने के लिए साल 2014 में शादी की और ये दोनों हमेशा के लिए एकदूजे के हो गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal