आफत पे आफत क्या होने वाला है साल 2020 में गुजरात में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, लोगो में फैली घबराहट

गुजरात के भरूच जिले में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है।

भूकंप के झटके दोपहर 3.39 बजे महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, गुजरात के भरूच इलाके में तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप के झटके दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. भूकंप का केंद्र सूरत से 54 किमी दूर 10 किमी की गहराई में था. भूकंप के कारण जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है. हालांकि लोगो में इसके कारण घबराहट है. 

दो हफ्ते पहले गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका लगा था. गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया था कि इसका केंद्र कच्छ जिले के अंजार शहर से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 12 किलोमीटर की दूरी पर था और इसे सुबह 8.18 बजे महसूस किया गया.

उन्होंने बताया था कि भूकंप की गहराई 19.5 किलोमीटर दर्ज की गई है. गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, कच्छ, उच्च खतरे वाले भूकंप जोन में स्थित है. कच्छ में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था. 

बताया गया कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ इलाकों में 6 घंटे में भूकंप के 10 झटके महसूस किए गए थे. पोरबंदर के पास 7, जामनगर के लालपुर में 2 और कच्छ में भूकंप का एक झटका आया था. जिससे इन इलाकों में डर फैल गया  कच्छ में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com