आप UPI के जरिए भी कर सकते हैं IPO में निवेश, बहुत आसान है इसका तरीका

 Initial Public Offering को आईपीओ भी कहा जाता है। आप किसी भी कंपनी के आईपीओ में  निवेश कर सकते हैं। इसे प्राइमरी मार्केट भी कहा जाता है। आम धारणा है कि आईपीओ में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करना जरूरी है। लेकिन यह धारणा पूरी तरह से गलत है। आप UPI के जरिए भी आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी ब्रोकरेज फर्म यह सुविधा प्रदान करते हैं।

हालांकि आप चाहे जिस तरह से आईपीओ के लिए अप्लाई करें, उसके लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। चलिए अब जानते हैं कि पेटीएम मनी ऐप के जरिए आप किसी भी आईपीओ में कैसे बोली लगा सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस देखते हैं-

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से पेटीएम मनी ऐप डाउनलोड करनी होगी।

स्टेप 2- अब इस ऐप में मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर लॉगइन करें।

स्टेप 3- लॉगइन करने के बाद आपको ड्रॉप डाउन या नीचे स्क्रोल करना होगा।

स्टेप 4- नीचे आते ही आपके सामने आईपीओ (IPO) का ऑप्शन दिखेगा।

हो सकता है आपको स्क्रीन पर कई आईपीओ के ऑप्शन दिखें। ये वे आईपीओ होंगे, जो उस समय खुले होंगे।स्टेप 5- दिए गए विकल्प में से आप अपना मनपसंद आईपीओ चुन सकते हैं। इसके लिए आपको चयन आईपीओ पर क्लिक करना होगा।स्टेप 6- इसके बाद आपके सामने कंपनी और आईपीओ से जुड़ी बेसिक जानकारी सामने आ जाएगी।स्टेप 7- इसके बाद आपको नीचे Add Details वाले ऑप्शन पर यूपीआई आईडी दर्ज करनी होगी।स्टेप 8- अंत में आपके सामने भुगतान अमाउंट दिखेगा, इस पर क्लिक करके आप पेमेंट कर सकते हैं। 

आईपीओ में निवेश करते वक्त क्या रखें ध्यान?

जभी भी आप किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोचें, तो इससे पहले कंपनी और आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स ध्यान से पढ़ लें। आईपीओ का जीएमपी (ग्रे मार्केट प्राइस) भी चेक करें। जीएमपी हर वक्त बदलता रहता है। जीएमपी से जुड़े अपडेट के लिए जागरण बिजनेस पढ़ते रहें।इसके साथ ही ये चेक करें कि आईपीओ मेनबोर्ड कैटेगरी का है या एसएमई। एसएमई कैटेगरी के आईपीओ जोखिम वाले होते हैं। तभी इसका निवेश अमाउंट भी ज्यादा होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com