आप भी पहनना चाहेंगे ये Maggi चप्पल कीमत है बस इतनी….

मैगी ये नाम सुनते ही अपने आप ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. मैगी हर किसी की साथी है अगर रात में 1 बजे भूख लगे और खाना बनाने का मन न हो तो, अगर आप होस्टल में रहते हैं तो अक्सर ही कुक के गायब होने पर मैगी ही दो मिनट में तैयार होने वाले सबसे ईजी और टेस्टी खाने का ऑप्शन है या अगर आपको शिमला या कुफरी की बर्फ भरी वादियों में घूमते हुए ठंड की वजह से कंपकपी लग रही है तो गर्मागर्म मैगी आपको ठण्ड से भी बचाती है. लेकिन क्या आपने मैगी को कभी भी स्टाइल या फैशन आइकॉन के तौर पर इमेजिन किया है. सुनकर शॉक लगा ना. लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

इटली के एक लक्जरी ब्रांड Bottega Veneta ने अनजाने में ही ऐसे जूते बनाए हैं जोकि मैगी और नूडल्स लवर्स को बेहद पसंद आएंगे. हालांकि इस तरह इस ब्रांड का ध्यान बिलकुल भी नहीं गया था कि ये शूज दिखने में मैगी जैसे लग रहे हैं.

इस ब्रांड के Pre-Fall 2020 कलेक्शन में एक इन्स्टाग्राम (Instagram) अकाउंट डाइट प्राडा (Diet Prada) ने इस बात पर गौर किया कि मैगी और इन जूतों में काफी समानता नजर आ रही है. ये शूज बिलकुल ऐसे लग रहे हैं मानो हील में नूडल्स फंस गए हों. इन शूज पर लोगों के काफी रिएक्शन भी सामने आए.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com