आप अपनी सेक्स लाइफ से बोर हो चुके तो जरूर इस तरह करें बेहद मजेदार ‘सेक्स’

बहुत से ऐसे लोग हैं जो unconventional जगह पर सेक्स करने के बारे में सोचकर ही उत्तेजित हो जाते हैं। लिहाजा यह एक्सपेरिमेंट आपके साथ-साथ पार्टनर के लिए भी रोमांचक एक्सपीरियंस हो सकता है। तो एक्सपेरिमेंट के तौर पर पहला कदम उठाते हुए आप बेडरूम से बाहर सेक्स करने के बारे में सोच सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसी कुछ लीक से हटकर जगहों के बारे में जहां आप लवमेकिंग को ट्राई कर सकते हैं…


किचन में
पत्नी या पार्टनर जब किचन में अपना काम निपटाने में बिजी हो उसी वक्त आप उन्हें सरप्राइज देने के लिए किचन में पहुंच जाएं। प्यार से उनके शरीर पर हाथ फेरें और उनकी एक्साइटमेंट बढ़ाएं। अगर मूड बन जाए और आप चाहें तो किचन काउंटर को भी सेक्स के लिए यूज कर सकते हैं। सिर्फ थोड़ा क्रिएटिविटी दिखाने की जरूरत है।

एलिवेटर में
यहां आपको सुपर क्विक होने की जरूरत है। साथ ही वैसी लिफ्ट और ऐसा समय चुनने की जब बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ न हो और ध्यान रखें कि आपकी एक उंगली लिफ्ट के क्लोज डोर वाले बटन पर ही रहे।

कार में
पार्टनर संग लॉन्ग ड्राइव पर जाएं और किसी ऐसी जगह पर जो सड़क के शोरगुल और पुलिस वालों की नजर से दूर हो वहां पहुंचकर आप कार के अंदर ही अपना लवमेकिंग स्किल्स दिखा सकते हैं।

लड़कियों के शरीर के ये अंग जिन्हे टच करने पर हो जाती बेकाबू उत्तेजित

स्विमिंग पूल में
अक्वा सेक्स भी मस्ती से भरपूर हो सकता है। अगर घर में आपका अपना प्राइवेट स्विमिंग पूल है तो इससे बेहतर और कुछ हो भी नहीं सकता।

नाइट कैम्पिंग
अगर आप अडवेंचर पसंद हैं तो आप नाइट कैम्पिंग के लिए पार्टनर के साथ जा सकते हैं और वहां खुले आसमान के नीचे, प्रकृति की खूबसूरती के बीच अलग तरह का सेक्स इंजॉय कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com