WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव क्या किया, लोगों ने उससे मुंह ही मोड़ लिया. हाल में टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने ‘सिग्नल ऐप’ इस्तेमाल करने का ट्वीट किया, इसके बाद तो जैसे लोगों के बीच ‘सिग्नल’ को डाउनलोड करने की होड़ लग गयी. भारत में भी कई कॉरपोरेट हस्तियों ने सिग्नल ऐप उपयोग में लाने की जानकारी दी है.

महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा को सबसे अधिक टेकसेवी उद्योगपति माना जाता है. अपने ट्वीट के लिए वह अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने सिग्नल ऐप इंस्टाल कर लिया है. अब उन्हें जल्द ही सिग्नल के जादुई संदूक खुलने का इंतजार है.
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी सिग्नल ऐप इंस्टाल किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा ‘लोग कहते हैं कि बाजार में ताकत होती है. हम (भारत) सबसे बड़ा बाजार हैं. यहां भारत में WhatsApp / Facebook लाखों यूजर्स की प्राइवेसी को ग्रांटेड ले रही हैं और अपनी मोनोपॉली का बेजा इस्तेमाल कर रही हैं. अब हम सभी को सिग्नल ऐप पर चले जाना चाहिए. यह हमारे हाथ में है कि हम ऐसी पहलों का शिकार होना चाहते हैं या इन्हें खारिज करते हैं.

विजय इससे पहले गूगल प्ले स्टोर की नीतियों की भी खुली आलोचना कर चुके हैं
जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी ने भी अपने कर्मचारियों के बीच ऑफिशियल कामकाज में WhatsApp को छोड़कर सिग्नल और टेलीग्राम जैसे ऐप पर जाने की बात कही है. कंपनी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस मैनेजर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
इसके अलावा टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और कंपनी के अन्य सीनियर ऑफिसर्स के भी सिग्नल ऐप पर मूव करने की जानकारी है.

टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) के ‘यूज सिग्नल’ ट्वीट से Facebook और WhatsApp की मुश्किलें बढ़ी हैं. उसके बाद WhatsApp के प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट ने इसे और हवा दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal