जब भी किसी पोर्न स्टार का नाम आता है तो सबसे पहले किसी बेहद हॉट और या सेक्सी मॉडल की ही तस्वीर दिमाग में बनती है. वैसे भी पोर्न स्टार तो हॉटनेस के मामले में सबसे आगे ही रहती है.
आज तक आपने कई ऐसी पोर्न स्टार्स देखी होंगी जिनकी कातिलाना अदाओं पर कई लोग फ़िदा होते होंगे. लेकिन आज हम आपको जिस पोर्न स्टार की कातिलाना तस्वीरें दिखाने जा रहे है, वह काफी हॉट और सुंदर है.
आपसे आज हम बात कर रहे हैं टेक्सास की सबसे महँगी एडल्ट स्टार ‘अलेक्सिस टेक्सास’ के बारे में. इस पोर्न स्टार ने दुनियाभर में तहलका मचाया हुआ है. अब इस मॉडल की कुछ हाॅट तस्वीरे हम आपके लिए लेकर आए हैं. आपको बता दें अलेक्सिस टेक्सास अपनी हॉटनेस के कारण दुनियाभर में मशहूर हैं और वह अपने काम से भी पहचानी जाती है. जो भी अलेक्सिस टेक्सास को देखता है वो उसका दीवाना बन जाता है. इस मॉडल ने
22 मई जून 1985 को टेक्सास में जन्म लिया था.
33 साल की यह मॉडल आज सबसे अधिक लोकप्रिय है. यह एडल्ट स्टार फिजिकल लुक के संबंध में भी काफी प्रचलित है. इनकी इस बारे में बात करे तो इनकी हाइट 5 फीट 8 इंच की है. अलेक्सिस टेक्सास की हॉटनेस के साथ-साथ उनकी आँखों का रंग भी काफी पॉपुलर है, नीला आँखों में वह लोगों को और ज्यादा दीवाना बनाती हैं.
अलेक्सिस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव पाई जाती हैं और हर थोड़े दिन में वह अपने हॉट फोटोज शेयर कर तहलका मचा देती है. खास बात यह है कि टेक्सास ने महज 21 साल की उम्र में ही पोर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. वे अब तक 600 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है.