1. एक दिन पप्पू ढेर सारी चॉकलेट खा रहा था.
एक आदमी ने देखा तो उससे रहा नहीं गया और वह पप्पू को सलाह देने लगा.
आदमी : बेटा इतनी ज्यादा चॉकलेट नहीं खाते, सेहत के लिए ठीक नहीं होती.
पप्पू : एक बात बोलूं मेरे दादा जी 105 साल के हैं.
आदमी : अच्छा! क्या वो भी बहुत सारी चॉकलेट खाते हैं?
पप्पू : नहीं.
आदमी : तो, फिर?
पप्पू : वो अपने काम से काम रखते हैं,
तेरी तरह ऊँगलीबाजी नहीं करते.

2. एक लड़का एक कोचिंग सेंटर में प्री-मेडिकल-टेस्ट की तैयारी कर रहा था.
फिजिक्स उस लड़के को बिलकुल समझ में नहीं आता था और…
सारे लेक्चर उसके सिर के ऊपर से निकल जाते थे.
एक दिन उसने टीचर से पूछा,
“सर, हम लोग यहाँ डॉक्टर बनने की तैयारी करने आए हैं वैज्ञानिक बनने की नहीं,
फिर हमें फिजिक्स क्यों पढ़ना पड़ता है?”
टीचर ने मुस्कुरा कर कहा,
“फिजिक्स मेडिकल साइंस के लिए बड़ा उपयोगी विषय है.
यह लोगों की ज़िन्दगी बचाने में मदद करता है.”
लड़के ने हलके से व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा,
“अच्छा, वो कैसे सर? ज़रा हमें भी तो बताईये कि फिजिक्स से लोगों की जिंदगी कैसे बचाई जा सकती है?”
टीचर ने जवाब दिया, “तुम जैसे गधों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से रोक कर.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal